सोमवार, 29 अगस्त 2011

मेरी पहली पोस्ट - मेरे बाबूजी और माँ का पुण्यस्मरण


श्री जगमोहन व शीला कोकास



अगस्त माह में मेरे बाबूजी व माँ की पुण्यतिथि है । उनका स्मरण करते हुए उनके मित्र डॉ. सुधाकर जोशी एवं डॉ. लीना जोशी का यह पत्र प्रस्तुत कर रही हूँ।

बाबूजी व माँ का आशीष हुम सभीपर बना रहे ,
ईश्वर से यह प्रार्थना करती हूँ।

3 टिप्‍पणियां:

  1. पोस्ट बहुत अच्छी है पोस्ट देखकर दादी माँ और दादा जी की बहुत याद आ रही है ब्लोगिग की दुनिया मे आपका स्वागत है आगे इसी तरह लिखती रहीये ।

    जवाब देंहटाएं